राजस्थान शहरी विकास केन्द्र (RSVK) राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र है, जो राजस्थान आधारभूत विकास परियोजना, (RUIDP) के आर्थिक सहयोग से स्थापित किया गया। यह केन्द्र शहरी क्षेत्र में सुधार तथा शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण देने के लिए समर्पित है तथा हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर के परिसर में संचालित है।
राजस्थान शहरी विकास केन्द्र (RSVK) में सर्वप्रथम प्रशिक्षण गतिविधियाँ मई, 2016 में प्रारंभ की गई थी। शहरी विकास के क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा शिक्षण एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी गतिविधियाँ, संचालित की गई। इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र में सुधार, नवाचार, एवं बेहतर प्रबंधन का वातावरण तैयार करना था। केन्द्र द्वारा संभागीय मुख्यालयों पर शहरी क्षेत्र विकास सम्बन्धी कार्यशालाएं आयोजित की गई और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की कार्यक्षमता में वृद्धि के उल्लेखनीय प्रयास किये गये।
केन्द्र ने प्रारम्भिक तीन वर्षों में 80 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर शहरी क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व स्थानीय निकाय संस्थानों के लगभग 6,000 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया।
कोरोना महामारी के कारण राजस्थान शहरी विकास केन्द्र (RSVK) का कार्य विगत दो वर्ष अवरूद्ध रहा। राज्य सरकार, के स्थानीय निकाय विभाग के सक्रिय प्रयासों व RUIDP के माध्यम से राजस्थान शहरी विकास केन्द्र (RSVK) को पुनः प्रारम्भ किया गया और इसे अधिक सशक्त बनाते हुए 15 मार्च, 2022 को हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर के पटेल भवन के प्रथम तल पर पुनः संचालित किया गया।
प्रदेश के शहरी क्षेत्र की नीति, कार्यक्रम, आमजन, मानव संसाधन प्रक्रियाओं तथा प्रशिक्षण देने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर उत्तम शहरी प्रबन्धन द्वारा सेवाओं को आम जनता को उपलब्ध कराने हेतु राज्य स्तरीय ‘‘उत्कृष्ट केन्द्र‘‘ की स्थापना करना।
1. आवश्यकता, अनुरोध एवं मांग के आधार पर प्रशिक्षण एवं क्षमता बढ़ाने के साधनों की रचना एवं विकास ।
2. शहरी क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व कार्मिकों की कार्यकुशलता में अभिवृद्धि करना।
3. शहरी क्षेत्र में राज्य स्तरीय ‘‘ज्ञान अभिवृद्धि प्रकोष्ठ‘‘ (Knowledge Resources Centre) स्थापित करना और अनुभवों को सभी सम्बन्धित के बीच साझा करना।
1. शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम विकसित करना एवं उन्हें संचालित करना जिससे कि शहरी क्षेत्र में सुधार किया जा सके।
2. राजस्थान सरकार के स्थानीय निकाय विभाग को सहयोग देते हुए शहरी स्थानीय निकायों में सेवा प्रदान करने के मानदण्डों को निर्धारित करना और नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करके इन मानदण्डों की अनुपालना सुनिश्चित करना।
3. शहरी क्षेत्र एवं शहरी स्वायत्त निकायों से सम्बन्धित सुधारों के लिए अध्ययन एवं अनुभव को समाहित करते हुए उसे लिपिबद्ध करना।
4. शहरी शासन प्रणाली में महिलाओं, दिव्यांगजन एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता की अभिवृद्धि करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करना।
5. प्रशिक्षण को तीव्र गति से पहुंचाने के लिए ‘‘मास्टर ट्रेनर्स‘‘ का समूह तैयार करना तथा इन्हें प्रशिक्षण करने हेतु “Train The Trainer” (TTT) कार्यक्रम आयोजित करना।
राजस्थान शहरी विकास केन्द्र (RSVK) महानिदेशक, हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान व अध्यक्ष, प्रबन्ध अध्ययन केन्द्र के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। आपके व सचिव, स्वायत्त शासन के निर्देशन में परियोजना निदेशक (PD), राजस्थान आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) तथा पंजीयन प्रबन्ध अध्ययन केन्द्र के बीच हुए MOU के अनुसार राजस्थान शहरी विकास केन्द्र, (RSVK) संचालित है।
(RSVK) ने 29 अगस्त, 2022 को ही अभिनव प्रयोग करते हुए राजस्थान के बुद्धिजीवी, प्रबुद्धजन, सेवानिवृत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, NGO प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभाग व फील्ड में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों का वर्चुअल समागम व विचार विमर्श का कार्यक्रम रखा जो सकारात्मक दृष्टि से बहुत उपयोगी रहा।
नाम |
पद |
श्री दीपक नन्दी, IAS(R) |
टीम लीडर |